Message from Advisor
मेरा जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ, और शुरूआती जीवन गांव में ही बीता । परिवार को लगन, मेरी मेहनत और परिश्रम के आधार पर मैने इंजिनियरिंग की पढ़ाई की एवं योग्यता के आधार पर तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार में प्रवक्ता से लेकर निदेशक तक 35 वर्ष अपनी सेवाएं दी । मेरी शिक्षा एवं उपलब्धियों का विवरण मेरी Website : www.mpgupta.com पर देखा जा सकता है ।
सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद मुझे टेरी संस्थान कुरुक्षेत्र हरियाणा में सलाहकार के रूप में सेवाएं देने का गौरव प्राप्त हुआ । टेरी एक ऐसा संस्थान है जहाँ प्री – नर्सरी से लेकर , इंजिनियरिंग, मैनेजमेंट तक की शिक्षा प्रदान की जाती हैं । पवित्र शहर कुरुक्षेत्र में स्थित होने के नाते और आधुनिक शिक्षा की आवश्यकताओं को समझते हुए टेरी में शिक्षा प्रदान की जाती हैं । 12 जनवरी 2017 को टेरी संस्थान अपने 10 साल पूरे करने जा रहा है । टेरी का सफर और उपलब्धियाँ www.teri.in पर देखी जा सकती है । मेरा एक अटूट विश्वास रहा है कि व्यक्ति, परिवार, समाज एवं देश की उन्नति केवल और केवल उसकी शिक्षा और संस्कारों पर निर्भर करती है एवम् शिक्षा तथा संस्कारों की नींव विद्यालय जीवन के दौरान हो स्थापित हो सकती है । मेहनत और परिश्रम ही व्यक्ति को सफल बना सकती है ।
A Visionary, A Mentor, and A Counselor.
B.Sc, Engg., AMIE, M.Tech, Ph.D, C.Engineer, F.I.E, FISTE
अतः इस वर्ष में मेरा विशेष ध्यान टेरी पब्लिक स्कूल पर रहा है ताकि कम से कम फीस के साथ गांवों के मध्यम परिवार को बच्चों को मिट्टी के कच्चे घड़ों की तरह खूबसूरत आकार देकर इंजिनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला दिलाया जा सके और उसके बाद उनको कॉर्पोरेट वर्ल्ड को सामने पेश किया जा सके । मुझे खुशी है कि पिछले 6 महीनों में मेरे द्वारा की गई अनूठी पहल टेरी पब्लिक स्कूल में अच्छे परिणाम भी ला रही है । छात्र अनुशासन , नैतिक मूल्य, अध्ययन, प्रायोगिक शिक्षा , खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और बहुत सारे पुरुस्कार जीतकर अपना, परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन कर रहे है ।
नैशनल साइंस ओलम्पियॉड में छात्रों द्वारा गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक, गीता जयन्ती में लाए हुए 14 पुरुस्कार, रॉलर स्केटिंग में कक्षा-9 के छात्र प्रदीप द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल , पटना नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में 10वीं के छात्रों द्वारा कांस्य पदक आदि उपलब्धियों से मेरा अध्यापकों का, छात्रों का, अभीभावकों का आत्मविश्वास बढ़ा है । मैं इन उपलब्धियों के लिए परम पिता परमेश्वर को धन्यवाद करता हूँ ।
दो वर्षों के शार्ट-टर्म एवं अगले 10 वर्षों के लोग टर्म उद्देश्यों के पूर्ति के लिए मैने अपनी लीडरशिप में एक विशेष टीम का निर्माण किया है जिसमें काउंसलर , वरिष्ठ प्रोफेसर , प्रशिक्षित कोच एवं अनुभवी अध्यापकों के द्वारा उत्कृष्ठ पठन-पाठन , खेल – कूद , व्यायाम , योग मेडिटेशन एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से छात्र/छात्राओं का सर्वागीण विकास सुनिश्चित हो सके । पूर्ण सुसज्जित एक्टिविटी रूम्स , मल्टी-मीडिया , लैब्स , ऑनलाइन अध्यापन , रोबोटिक्स , कम्प्यूटर, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रयोगशालाओं में छात्रों को सिर्फ किताबी ही नहीं अपितु प्रायोगिक एवं वास्तविक शिक्षा की व्यवस्था उचित रूप से रहेगी ।
इस अवसर पर मैं आपसे विनम्र अनुग्रह करता हूँ कि आप मेरे विश्वास में, अपना विश्वास दिखाएँ और अपने बच्चे का दाखिला टेरी पब्लिक स्कूल में कराएँ l मैं वचन बद्ध हूँ कि टेरी पब्लिक स्कूल के बच्चों का भविष्य उज्जवल एवं संस्कारी होगा ।
Warm Regards.
GARIMA GUPTA, CA
CHAIRPERSON
Message from Chairperson
In a world where change is the only constant, it is heartening to not that some rare institutions stick to the olden and golden values which have taken Indian civilization and culture to the prominent place globally. T P S is one such institution, where we work together with the parents to achieve a common vision- that of a brighter, better and bigger future for our students where they are prepared to be global citizens, but with a strong Indian orientation. Combining the best of infra structural advantages, with premier learning pedagogies and personalized attention, T P S has emerged as a school where the aspiration of the educators. The result is holistic educational delivery system where the students are the undoubted beneficiaries and undergo a learning which equips them in all possible respects with the means to carve unique niches for themselves even in a competitive world.
In the future too, we will continue to work towards our vision of aspiring high, evolving consistently and attaining glorious milestones of acclaim and achievement. I extend a cordial invitation to the parents to visit the school premises and witness the vigorous academic atmosphere which is ably complimented by the exemplary opportunities of moral, cultural and physical development of every child. Looking forward to seeing you soon in our serene, verdantly green campus.
Message From Principal
I have the privilege to welcome you to this temple of learning.
TERI institutions always set up high bench- marks for its value based holistic education for its Students. The school has been a pioneer in imparting knowledge and skill that have contributed towards the growth and our vision [Aspire, Evolve & Achieve] in building global citizens and conscientious humanity.
I am proud to be a part of this institution and I am hopeful that I will carry forward the TERI legacy in the years to come with innovation in keeping with its creative ways. My past experiences in this field have been a constant source of inspiration for me and will continue to help all in a collaborative learning process.
I am deeply grateful to the almighty that he has brought me to serve the people through this institution with the core of my heart . I look forward in Cooperation with all concerned to continue this noble mission in the field of education and in collaboration with the stakeholders of our dedicated staff and students.
We the TERI family look forward to the long association with you. Let us join hands in grooming the young minds. So that they may walk in the path of life is successfully.
Warm Regards
Geeta Singh
Principal, TPS Kurukshetra